हमारे मंदिरों में स्वच्छता की कमी होती है: नीतिन गडकरी | Union Minister Nitin Gadkari | Temple Mandir

2023-06-01 2

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार (31 मई) को कहा कि उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से निकलने वाला कैलाश मानसरोवर (Kailash Mansarovar) का रास्ता हमने 80 से 85 फीसदी बना लिया. इससे पहले हमें नेपाल (Nepal) के रास्ते जाने पड़ता था और इस दौरान माइनस में तापमान रहता था. इससे काफी परेशानी होती थी. इस दौरान गडकरी ने हिंदू मंदिरों को लेकर भी बयान दिया.

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, ''मुझे महसूस होता है कि हमारा देश ऐसा है जहां विशेष रूप से हिंदू समाज के जो मंदिर हैं वहां स्वच्छता नहीं होती. वहां धर्मशालाएं अच्छी नहीं होती. मैं लंदन और इटली सहित विदेश के कई देशों में गया. यहां के गुरुद्वारा, मस्जिद और गिरजाघरों का वातावरण देख मुझे लगता था कि हमारे श्रद्धा के स्थान भी ऐसे ही होने चाहिए. मुझे जब मौका मिला तो मैंने महाराष्ट्र में 12,000 करोड़ के पालकी मार्केट का निर्माण किया.''

#NitinGadkari #IndianTemples #BJP #RSS #UnionMinister #Temple #Mandir #SwachhBharatMission #SwachhBharatAbhiyan #SwachhBharat #PMModi #AmitShah #HWNews

Free Traffic Exchange